जौनपुर। मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के सदरगंज मोहल्ले में शनिवार की रात 8:00 बजे एक दुकान में तीन टीनशेड लगाते समय बिजली का करंट उतर जाने से 13 लोग घायल हो गए। जिसमें से एक व्यक्ति का सिर फूट जाने से गंभीर अवस्था में उसे अस्पताल में इलाज करवाया गया।
बताते हैं कि सदरगंज मोहल्ला में चंदू गुप्ता का बरसात से बचने के लिए टीनशेड दुकान के सामने लगाया जा रहा था। टी्नशेड को लगाते समय कारीगर समेत 13 लोग पकड़े हुए थे तभी अचानक टीनशेड में कहीं से बिजली का तार छू जाने से 440 वोल्ट का करंट उतर गया। टीनशेड में करेंट उतरते ही सभी दूर जा गिरे और टीनशेड भी हाथ से छूट गया। टीनशेड से सभी बच गए लेकिन कारीगर नीरज यादव पुत्र कन्हैया लाल यादव का सिर फूट गया और वह गंभीर रूप से घायल हो गए। जबकि चंदू गुप्ता पुत्र शिव शंकर गुप्ता समेत 13 लोग करेंट के झटके से हल्के घायल हो गए। सभी ने अपने अपने स्तर से रात में ही इलाज करवाया। करेंट उतरने से सदरगंज मोहल्ले में दहशत के साथ हड़कंप मचा रहा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






