बहराइच से बेखौफ खबर के लिए स्वतंत्र पत्रकार राजकुमार गुप्ता की रिपोर्ट
बहराइच 20 जून। तहसील महसी अन्तर्गत ग्राम लोधनपुरवा दाखिला हेमनापुर निवासी मनोज कुमार उर्फ पुत्तीलाल पुत्र नन्द किशोर उर्फ नन्दे की घाघरा नदी से जुड़े हुए भकोसा नाले में जलभराव के कारण खेत से आते समय डूबकर मृत्यु हो गयी थी। मृतक मनोज कुमार उर्फ पुत्तीलाल के जायज़ वारिस पिता नन्द किशोर उर्फ नन्दे पुत्र राम दुलारे को दैवी आपदा मद के अन्तर्गत अनुग्रह अनुदान के तौर पर रू. चार लाख की धनराशि दिये जाने की स्वीकृति जिलाधिकारी डाॅ. दिनेश चन्द्र द्वारा प्रदान की गयी है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






