देवरिया के लार थाना क्षेत्र के बरडिया परशुराम में दबंगों ने रोड पर किया कब्जा
लार थाना क्षेत्र के बरडीहा परशुराम तहसील सलेमपुर जनपद देवरिया का यह मामला है गांव के लोगों को आने जाने के लिए पोखरी के उत्तर तरफ से रास्ता है जो पूरब से पश्चिम को जाते हैं उन रास्ता को पूर्व प्रधानशिवचंद धोबी द्वारा 20 साल पहले बनवाया गया था और उन्हीं के कार्यकाल में ही रास्ता बंद कर दिया गया है और उस रास्ते को पूर्व प्रधान शिव चंद धोबी द्वारा ही इंटरलॉकिंग कराया गया था
उस रास्ते के गांव के ही कुछ दबंग लोगों ने सीमेंट बालू और ईंट से दीवार चला कर बंद कर दिए गए हैं रास्ते को बंद करने वाले दबंग लोग रणधीर सिंह उर्फ धीरज सिंह पुत्र नागेंद्र सिंह जयशंकर सिंह (चारू)
द्वारा रास्ते को बंद कर दिया गया है
यही लोगों ने उस रास्ते को सीमेंट बालू ईट की दीवार चलाकर बंद कर दिए हैं जबकि मार्ग का स्थान व्यक्तिगत उनका नहीं है यह सार्वजनिक रास्ता है मार्ग के बंद हो जाने से गांव के काफी लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है
विरोध करने पर दबंगों द्वारा मारने पीटने का धमकी भी मिल रहा है उनके दर से डर भय से गांव के लोग भी सामने नहीं आ रहे हैं
जिसमें से महिलाएं व अन्य लोगों के आने जाने से काफी परेशानियां उत्पन्न हो रही है अगर किसी भी परिवार के कोई भी सदस्य बीमार पड़ गया तो ना ही गाड़ी आ पाएगी और ना ही डॉक्टर के पास जा सकता जिसके कारण व्यक्ति की मौत हो सकती है इस दशा में रास्ते को पुलिस प्रशासन बल के द्वारा मौके पर ही रास्तों को रास्ते को खुलवा दिया जाए ताकि हम एस,सी एस,टी ओबीसी के सभी लोगों की परेशानियां दूर हो सके अतः प्रशासन से निवेदन है कि उस रास्ता को रणधीर सिंह व विपुल सिंह द्वारा गलत तरीके से बंद कर दिया गया है उसे पुलिस प्रशासन द्वारा रास्ते को खुलवा दिया जाए ताकि रास्ते से आवागमन शुरू हो सके
मौके पर लार थाना के ऐसो भी गए थे और लेखपाल समीर सिद्धार्थ भी गए थे वर्तमान प्रधान श्री शिव चंद भी वहीं मौजूद थे तब भी नहीं खुला रास्ता और प्रशासन लापरवाह है इसके वजह से अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लोगों को ज्यादा दिक्कत हो रहा है और किसी भी प्रकार का प्रशासन द्वारा एक्शन नहीं लिया गया है आता प्रशासन से अनुरोध है कि जल्द से जल्द करवाई करें और रास्ते को खुलवाया जाए।।
साथ में अंथवन पासवान गांधी पासवान गौतम गोंड ,संजय गोंड सिंहासन गोंड योगेंद्र गोंड दीपक पासवान ललन पासवान मौके पर गांव के ही वर्तमान प्रधान शिव चंद धोबी और
लेखपाल समीर सिद्धार्थ भी मौजूद रहे।।।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






