महराजगंज पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता के कुशल नेतृत्व व अपर पुलिस अधीक्षक निवेश कटियार के कुशल निर्देशन, सीओ फरेन्दा सुनील दत्त दुबे के कुशल पर्यवेक्षण में दिनांक 01.07.21 को समय 11.30 बजे मु०अ०सं० 154/2021 धारा 379,411,413 भादवि व मु०अ०सं० 157/21 धारा 3/25 थाना बृजमनगंज जनपद महराजगंज से सम्बन्धित अभियुक्त मनोज चौरसिया पुत्र रामचन्दर चौरसिया ग्राम बरगाहपुर टोला अयोध्याजोत थाना बृजमनगंज जनपद महराजगंज को गिरफ्तार कर मा० न्यायालय रवाना किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा वादी मुकदमा विनय विश्वकर्मा पुत्र रामचरन विश्वकर्मा ग्राम सरौली टोला कंचनपुर थाना उसका जनपद सिद्धार्थनगर के मोटर साईकिल नं0 UP56M9649 हिरो एचएफ डीलक्स को दिनांक 23.6.21. को ग्राम बचगंगपुर टोला कोईरीपुर थाना बृजमनगंज जनपद महराजगंज से चुरा ले जाना, इस सम्बन्ध में वादी मुकदमा द्वारा थाना स्थानीय पर मु०अ०स० 154/21 धारा 379 भादवि दिनांक 30.06.21 को पंजीकृत कराया गया था तथा विवेचना चौकी इन्चार्ज धानी उ0नि0 श्री रामचरन सरोज द्वारा सम्पादित की जा रही थी आज एक जुलाई को समय करीब 11.30 बजे मुखबिर खास की सूचना पर बेलसड मोड के पास अभियुक्त मनोज चौरसिया पुत्र रामचन्द्र चौरसिया ग्राम बरगाहपुर टोला अयोध्याजोत थाना बृजमनगंज जनपद महराजगंज को गिरफ्तार किया गया। थानाध्यक्ष कमलेश सिंह ने बताया कि उसके पास से वाहन संख्या UP56M9849 होण्डा एचएफ डीलक्स व एक अदद तमंचा व 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया।
गिरफ्तार करने वाली टीम में उ०नि० रामचरन सरोज चौकी इन्चार्ज धानी, हे0का0 अनूप तिवारी चौकी धानी, का0 रतन जायसवाल चौकी धानी उपस्थित रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






