आम आदमी पार्टी भीलवाड़ा के ज़िला अध्यक्ष रणजीत सिंह कारोही ने आज स्थानीय नगर परिषद की सफ़ाई व्यवस्था के दावों की पोल खोलते हुए सर्किट हाउस के सामने होटल लेंडमार्क के पीछे विभिन्न ट्रेवल्स ऑफ़िस के सामने के पार्किंग स्टेंड का नजारा अपने केमरे में क़ैद कर नगर परिषद भीलवाड़ा के अधिकारियों को आइना दिखाया।
पूरी सड़क पर पानी फैला हुआ था जिस से यात्रियों व ट्रेवल्स आफिस वाले सभी को परेशानी हो रही थी।
कारोही ने आरोप लगाया कि नगर परिषद सभापति अपनी पीठ थपथपाने से बाज़ नहीं आते पर सच्चाई जनता की आँखों के सामने है।
भीलवाड़ा में सफ़ाई व्यवस्था का भट्टा बैठा हुआ है।
ज़िला अध्यक्ष ने नगरपरिषद अभियंता अखेराम जी से बात कर इस समस्या के शीघ्र समाधान की माँग रखी।
उन्होंने कहा कि यदि एक सप्ताह में सड़क की हालत नहीं सुधरी तो आम आदमी पार्टी भीलवाड़ा सभी क्षेत्र वासियों के साथ मिलकर विरोध करेगी।
रणजीत सिंह कारोही जिलाध्यक्ष आम आदमी पार्टी भीलवाडा
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






