#देवरिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज से संबद्ध जिला अस्पताल में कोरोना संक्रमण की जांच के लिए आरटीपीसीआर लैब का वर्चुअल लोकार्पण किया। उन्होंने पीएचसी-सीएचसी एप का वर्चुअल शुभारंभ भी किया। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण जांच की सुविधा कई जगहों पर नहीं थी। देवरिया समेत प्रदेश के 11 मेडिकल कालेजों में एक साथ आरटीपीसीआर जांच की सुविधा दी गई है। अब 24 घंटे के भीतर जांच रिपोर्ट मिलेगी।वर्चुअल कार्यक्रम के दौरान मेडिकल कालेज में जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन, एसपी डा. श्रीपति मिश्र, प्रधानाचार्य डा. आनंद मोहन वर्मा, सीएमओ डा. आलोक पांडेय, एएसपी राजेश सोनकर, डा. एचके मिश्र, डा. पुष्पांक वत्स, सौम्या पांडेय, उमेश मिश्र, अभिनंदन त्रिपाठी, भुनेश्वर सिंह, अभिनंदन त्रिपाठी, महेश्वर पांडेय, विनय कुशवाहा आदि मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






