बृजमनगंज /महाराजगंज
उत्तर प्रदेश प्रभारी आदरणीय प्रियंका गांधी वाड्रा एव प्रदेश अध्यक्ष अजय लल्लू के आव्हान पर कॉंग्रेसी एव किसान नेता राजू कुमार गुप्ता के नेतृत्व में पेट्रोल, डीजल रसोई गैस एव खाद्य सामग्री के दामों में बेतहाशा वृद्धि के खिलाफ निचलौल पेट्रोल पंप एव मुख्य चौराहों पर हस्ताक्षर अभियान चलाकर केन्द्र व प्रदेश सरकार के जनविरोधी नीतियों का विरोध किया गया किसान नेता ने कहा लगातार आवश्यक वस्तुओ के मूल्य वृद्धी के कारण आमजन का रात का नीद गायब है।लोग महगाई को लेकर चिन्तित है। वही दूसरी तरफ महगाई को लेकर काग्रेस पार्टी प्रियंका जी के निर्देश पर एक महिने से मोदी एव योगी सरकार के विरोध मे प्रदर्शन कर रही है।आज उसी कङी मे निचलौल नगर पंचायत में महगाई के विरोध मे काग्रेस जनो ने हस्ताक्षर अभियान चलाया गया जिसमें सैकड़ों लोगों ने हस्ताक्षर कर केन्द्र व प्रदेश सरकार से तत्काल महगाई को कम करने की मांग की है
इस दौरान ध्रुव नारायण शर्मा एव शकिबुन निशा ने कहा कि जब तक केन्द्र और प्रदेश की सरकार आवश्यक वस्तुओ की दाम को कम नही करती है तब तक काग्रेस आन्दोलन करती रहेगी!
इस मौके खुशबुनिशा, वीरेंद्र गुप्ता, जावेद, संदीप, उग्रसेन साहनी, अमरनाथ साहनी, सहित एक दर्जन काग्रेस जन उपस्थित रहे!
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






