जौनपुर।बरसठी थाना क्षेत्र के निगोह बाजार में 12 वर्षीय बालक सलमान पुत्र मुकीम की अमरूद के पेड़ पर चढ़कर अमरुद तोड़ते समय पैर फिसल कर नीचे गिर जाने से दर्दनाक मौत हो गई।
निगोह बाजार निवासी मुकीम का 12 वर्षीय पुत्र सलमान अमरूद के पेड़ पर चढ़कर अमरूद तोड़ रहा था कि अचानक बालक का पैर फिसल गया और जमीन पर आ गिरा जिससे उसके सीने में गंभीर चोट आने के कारण बेहोश हो गया, आनन-फानन में परिजन बनारस ले जाकर मौडेया स्थित विवेक हॉस्टल में भर्ती कराया।
अस्पताल में डॉक्टर ने जब सलमान की हालत गंभीर देखी तो जांच के दौरान पता चला कि सलमान की पसली की हड्डी टूट कर रात में फंस गई है जिसका बगैर इलाज करें वह ठीक नहीं हो पाएगा ।परिजनों से ऑपरेशन के लिए डेढ़ लाख रुपया भी तुरंत जमा करवाया गया और ऑपरेशन भी हो चुका था लेकिन इलाज के दौरान रात में सलमान की मौत हो गई। वहीं परिजनों ने डाक्टरों और हॉस्पिटल वालो पर लापरवाही का आरोप लगाया है। सलमान की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






