निघासन-खीरी। पिछले साल मारपीट के कुछ दिनों बाद एक युवक की मौत के मामले में कुछ लोगों ने आरोपी पक्ष के घर घुसकर मारपीट और तोड़फोड़ की। इस बाबत बैलहा गांव के अरविंद ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि शाम के समय वह अपनी दुकान का सामान लेकर घर जा रहा था। तभी केदारी के घर के सामने केदारी, उसके लड़कों गोधन व चुन्नू और भाइयों विनोद, बिहारी और बेचे ने उस पर ईंट-पत्थर फेंकने शुरू कर दिए। वह भागकर अपने घर में घुस गया तो ये लोग उसके घर में घुस आए और उसे, पत्नी सोनपती और बहन गंगाजली से अभद्रता करते हुए उसको पीटा। दुकान का काउंटर तोड़ दिया। सारा सामान रास्ते पर कीचड़ में फेंक दिया। कोतवाल डीके सिंह ने बताया कि जांच की जा रही है। इसके बाद कार्रवाई होगी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






