महराजगंज के बृजमनगंज ब्लांक के अंतर्गत सहजनवां बाबू ग्राम सभा के प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में कोविड टीकाकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
ग्रामसभा सहजनवां बाबू के नव निर्वाचित प्रधान राजू सिंह द्वारा ग्राम सभा सहजनवां बाबू में टीकाकरण का आयोजन उनके अथक प्रयासों द्वारा गांव में किया गया।
जिसमें काफी समय से टीकाकरण के कार्यक्रम का आयोजन होने वाला था लेकिन वैक्सीन न होने से सहजनवां बाबू के लोगों में काफी चिंता थी लेकिन सहजनवां बाबू के नवनिर्वाचित प्रधान राजू सिंह ने अपने कर्तव्यों के दायित्व को निभाते हुए अपने ग्राम सभा में कोविड टीकाकरण का कैम्प लगवा कर लोगों को काफी राहत दिया। जिसमें गांव के लोगों ने काफी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और टीकाकरण करवाया और आसपास के गांव के लोगों ने भी यहां पर आकर टीकाकरण करवाया।
टीकाकरण करवाने के बाद लोगों ने राजू सिंह को धन्यवाद देते हुए उनकी कार्य की सराहना किया। सहजनवां बाबू टीकाकरण का आयोजन किया गया जिसमें काफी लोगों को टीकाकरण लगाया गया। और जो लोग छूट गए हैं उनको सहजनवां बाबू के ग्राम प्रधान राजू सिंह के तरफ से आश्वासन दिया गया है कि उन्हें भी एक हफ्ते के अंदर उनका भी टीकाकरण प्राथमिक विद्यालय पर करा दिया जाएगा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






