सचित्र
सादुल्लाह नगर /बलरामपुर
ग्राम प्रधान पंचायत सचिव पर सांठ गाँठ कर पंचायत भवन प्रधान के घर की चहार दिवारी के अंदर पंचायत भवन बनाए जाने का आरोप लगाकर ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर गाँव मध्य में पंचायत भवन निर्माण की रुकवाने की माँग की है
ग्रामीण आवश्यक होने पर पंचायत भवन के लिए निजी जमीन राज्यपाल के नाम बैनामा करने को भी तैयार
विकास खण्ड रेहरा बाज़ार के ग्राम पंचायत नेवादा के फखरूददीन, शहंशाह, जियाऊल हक, जबीहुल्लाह, अब्दुल्लाह, तबलीगुर्रहमान, फुरकान, अनीसुर्रहमान, अब्दुल मन्नान, अब्दुल कयूम, हमजा, अब्दुल रहीम, इब्राहिम, इसहाक, इस्माईल, रव्वाब, फैजानुल्लाह
आदि ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत सचिव ने बिना किसी खुली बैठक के ग्राम पंचायत भवन को प्रधान के निजी जमीन पर व घर की चहारदीवारी के अंदर बनाने का प्रस्ताव चुपगुप तरीके से पास कर निर्माण शुरू कर दिया निर्माण पर आपत्ति करने पर ग्राम प्रधान व सचिव द्वारा फर्जी मुकदमे में फंसाने धमकी दी जा रही है
ग्रामीणों ने प्रधान के निजी भूमि पर बन रहे पंचायत भवन निर्माण रोके जाने की माँग की है
ग्रामीणों ने कहा कि जरूरत पड़ी तो पंचायत भवन के लिए निजी जमीन राज्यपाल के नाम बैनामा कर देंगे
बीडीओ रेहरा बाज़ार नीति श्रीवास्तव ने बताया कि शिकायत मिली है निर्माण कार्य रोक दिया गया है मामले की जाँच करवाकर विधिक कार्रवाई की जाएगी
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






