जौनपुर। बरसठी थाना क्षेत्र के भंनौर गाव में शुक्रवार की शाम पांच बजे एक विक्षिप्त युवक का शव बरामद हुआ। शव एक खंडहर मकान के कमरे में गाव के लड़कों ने देखा जिन की सूचना पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई ग्रामीणों ने इसकी सूचना बरसठी पुलिस पुलिस को दिया पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि बरसठी थाना क्षेत्र के भन्नौर गांव निवासी राहुल सिंह पुत्र राकेश सिंह उम्र लगभग 30 वर्ष अपने घर पर अकेला रहता था उसके भाई और पिता गुजरात के वापी शहर में रहते थे। ग्रामीणों का कहना है कि राहुल की दिमागी हालत ठीक नहीं थी वह गांव में टहल टहल कर खाना-पीना मांग कर खाता था लोग उसे खाना खिलाते थे घटना के 3 दिन पूर्व से वह लापता हो गया था।
परंतु उसका शव गांव में एक जर्जर स्थित मकान में पाया गया जिसकी सूचना लोगों ने पुलिस को दी पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस घटना का तहकीकात करने के लिए क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूं संत प्रसाद उपाध्याय के साथ बरसठी पुलिस की टीम मौके पर जाकर स्थलीय परीक्षण किया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






