यूपी के बहराइच जिले के कतर्निया घाट वन्यजीव प्रभाग अंतर्गत थाना सुजौली क्षेत्र के एक गांव में सांप के काटने से एक बच्ची की मौत की ख़बर से गांव में हड़कंप मच गया। तहसील मोतीपुर के ग्राम पंचायत चहलवा के बिहारी पुरवा गांव के रहने वाले प्रदीप की चार वर्षीय पुत्री अंसुका अपने घर के आंगन में खेल रही थी तभी घर में घुसे कोबरा सांप ने उसे डस लिया। जैसे ही बच्ची की रोने की आवाज परिवार के लोग को सुनाई पड़ी और घर में सांप को देखा तो घर वाले बच्ची का झाड़ फूंक करवाने लगे इस दौरान मासूम की हालत ज्यादा बिगड़ गई तो परिवार वाले बच्ची को लेकर मोतीपुर के सरकारी अस्पताल ले जाने लगे लेकिन बच्ची की हालात इतनी बिगड़ चुकी थी के मासूम बच्ची ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया । इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया । इसके बाद ग्रामीणों ने पास के जिले खीरी से एक सपेरे को बुलाकर घर मे बैठे सांप को पकड़वा कर उसे ही सौंप दिया ।
सांप को पकड़ने के बाद सपेरा काफी देर तक सांप को हाथ मे लेकर वहां मौजूद भीड़ को अपना तमाशा दिखता रहा । जिसे देखने के लिए वहाँ ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई । सौ बात की एक बात अगर सपेरे के हाथ से सांप छूट जाता तो वहाँ मौजूद भीड़ के साथ कोई भी अनहोनी घटना हो सकती थी । काफी देर तमाशा दिखाने के बाद सपेरे ने सांप की टोकरी में सांप को बंद कर लिया लेकिन कुछ ही देर बाद फिर सपेरे ने अपनी टोकरी खोली और फिर उसमें बंद सांप को अपने हुनर से नचाने लगा इतना ही नही सपेरा खुद अपने मोबाइल से सांप का वीडियो भी बनाता नजर आया । ये सब होता रहा मगर कोई भी फॉरेस्ट कर्मी वहाँ नही आया । सौ बात की एक बात अगर कोबरा सांप सपेरे के हाथ से छूट जाता तो और वहां मौजूद भीड़ में घुस जाता तो ना जाने कितने लोग इस कोबरा सांप के शिकार हो जाते ।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






