देवरिया के भलुअनी क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्त्ताओं ने बिटिया काजल सिंह की थाना गगहां जिला गोरखपुर में हुई हत्या के विरुद्ध में शुक्रवार को कैंडल मार्च निकालकर माननीय मुख्यमंत्री से मांगकर हत्यारों को फांसी दिलाई जाने की मांग की गई। बरहज विधान सभा के मीडिया प्रभारी बालमुकुंद सिंह ने कहा की काजल सिंह के हत्यारों की अभिलम्ब गिरफ्तारी तथा परिजनों को बीस लाख रूपये की मांग की।अंकुश सिंह ने कहा कि अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाए।पवन सिंह मण्डल उपाध्यक्ष ने कहा की परिजनों को अपराधियों से खतरा है।इसलिए उनकी सुरक्षा प्रदान की जाय। कैंडल मार्च गांधी चौक से मुख्य मार्ग तक प्रदर्शन किया।इस मौके पर ओम प्रकाश शर्मा, रामेंद्र सिंह,अभिषेक पाण्डेय, अजय मिश्रा, प्रभुदेव सिंह, प्रशान्त सिंह,विक्रम सिंह,राघवेंद्र सिंह, प्रवीण सिंह, अरुण सिंह, जितेन्द्र सागर, अभय सिंह,प्रमोद सिंह,गिरजेश सिंह,विनोद मद्धेशिया, डॉक्टर योगेश गुप्ता, हरेराम तिवारी, सतीश खरवार, राकेश साहनी,उमेश प्रसाद, पूर्व प्रधान मदन गोंड आदि लोग उपस्थित रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






