देवरिया सदर से बेखौफ खबर के लिए स्वतंत्र पत्रकार विकास कुमार गोंड साथ में अखिलेश कुमार सिंह की रिपोर्ट
देवरिया जिला के बरहज थाना के अंतर्गत स त रा व देऊबारी, अकुवा, बरेजी,डेहरी, कटियारी गहिला, कहाव,अडिला, तेलियाकला में बाढ़ का विकारल रूप देखने को मिल रहा हैं। बाढ़ से किसानों की 500 एकड़ फसल डूब गई हैं। देऊबारी के प्राथमिक विद्यालय में पानी भर जाने से बच्चों की पढाई बाधित हो रही। लालबाबू जैपति उमाशंकर सिंह यादव,हरीपाल यादव,सतेंद्र, हैप्पी सिंह, रामसिंगर, प्रमोद उपाध्याय, प्रकाश कनौजिया,उमाशंकर सिंह, अवधेश,
वृजेश यादव ने बताया कि इस बार फसलों का होना मुश्किल है।
ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि संदीप सिंह उर्फ टिंकू सिंह, धंनजय मडी ने बताया कि प्रभावित लोगों की हरसंभव मदद की जा रही है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






