शांडिल्य मिशन सभागार में धूम – धाम से मनाया गया शिक्षक दिवस।
(देवरिया के भलु अनी )। विकास क्षेत्र के शांडिल्य मिशन स्कूल में शिक्षक दिवस धूम – धाम से मनाया गया। डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर विद्यालय के प्रबन्धक पवन सिंह पुष्प चढ़ाकर कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए।उसके बाद सभी शिक्षकगण उनके चित्र पर पुष्प चढ़ाये और आशीर्वाद लिए।विद्यालय के प्रबन्धक ने अपने सम्बोधन में डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा की सभी व्यक्ति के जीवन में गुरु की भूमिका महत्वपूर्ण होती है।हम सभी शिक्षकगण को डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस व शिक्षक दिवस पर प्रण लेनी चाहिए कि अपने बुराइयों का त्यागकर उनके बताए रास्ते पर चलें।और बच्चों को अच्छा संस्कार व अच्छी ज्ञान दें।जिससे नया भारत का निर्माण हो सके।भारत विकासशील देश की श्रेणी से विकसित देशों कि श्रेणी में आ सके। उक्त बातें प्रबन्धक पवन सिंह ने कहा। शिक्षक दिवस पर अध्यापिका गीता सिंह, अनीश पाण्डेय, पूजा भारती, रानी सिंह, पूजा पाण्डेय, दीपमाला विश्वकर्मा, प्रिती मद्धेशिया आदि ने सम्बोधित किया। इस अवसर पर प्रिया सिंह, सोनी यादव, प्रिंसी सिंह, आकांक्षा कुशवाहा आदि लोग उपस्थित रहे। संचालन इंद्रसेन सिंह ने किया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






