कैम्पियरगंज – आज दिन रविवार को पूर्वांचल पत्रकार एसोसिएशन तहसील इकाई कैम्पियरगंज की मासिक बैठक नवसृजित नगर पंचायत चौमुखा के एक विद्यालय में तहसील अध्यक्ष धर्मेंद्र त्रिपाठी की अध्यक्षता में आयोजित हुई जिसमें संगठन के प्रादेशिक तथा जिला पदाधिकारियो के साथ पत्रकार व वर्तमान ब्लाक प्रमुख अश्विनी कुमार जायसवाल ने भी बैठक में हिस्सा लिया ।
बैठक में पत्रकारों के उत्पीड़न और उनके साथ हो रही घटनाओं पर चिंता जाहिर की गई। पत्रकारों के इस मुद्दे को लेकर तैयार रहने को भी कहा गया। नवयुवक पत्रकारों को पत्रकारिता के विषय में हिदायतें भी दी गईं।
बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेशीय महासचिव सत्य प्रकाश त्रिपाठी ने कहा कि पत्रकारिता के लिए सामाजिक मुद्दों का चयन होना चाहिए। समाज को अच्छे संदेश देने वाले समाचारों को प्राथमिकता से प्रकाशन हेतु भेजना चाहिए।किसी भी समाचार के तथ्यों से अवगत हुए बिना उनका प्रकाशन/प्रसारण नहीं किया जाना चाहिए।
संरक्षक टी0एन0 गुप्ता ने संगठन को और मजबूत बनाने के लिए अपनी शुभकामनाएं दीं। अगली बैठक अक्टूबर माह की 17 तारीख को नियत की गई।
अन्त में अध्यक्ष धर्मेंद्र त्रिपाठी ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।
आज की इस मासिक बैठक में तहसील महामंत्री चंदन जायसवाल,शरद गुप्ता, राजेश वर्मा,सचिन यादव,सतीश पासवान,संजय चौधरी,महेश जायसवाल,मीडिया प्रभारी श्रीप्रकाश अग्रहरी शम्भु,सत्येंद्र यादव,नवनीत सिंह,शशांक त्रिपाठी,राममिलन,कौशल चंद जायसवाल,गणेश यादव, दयानंद,सतीश कुमार मिश्र, सूर्य प्रकाश ओझा, मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






