जौनपुर/मुंगरा बादशाहपुर। कल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मुंगरा बादशाहपुर में आने को लेकर सरकारी अमला तैयारियों में जुट गया है। जनसभा और हेलीपैड की तैयारी जोरों से शुरू हो गई है। खाली मैदान में साफ सफाई का कार्य जोरों पर चल रहा है। 200 से अधिक सफाई कर्मचारी मैदान की सफाई करने में जूटे हैं। शुक्रवार व शनिवार को दिन भर बारिश और गर्मी के बीच भी कर्मचारी की पूरी टीम मैदान को चमकाने में लगी हुई थी। और अधिकारियों के आने-जाने का सिलसिला भी दिनभर चलता रहा। वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन को लेकर उप जिलाधिकारी मछली शहर राजेश वर्मा व क्षेत्राधिकारी अतर सिंह तथा एक्सईएन रामानंद मिश्रा ने मुंगरा बादशाहपुर में स्थित सार्वजनिक इंटर कॉलेज में डेरा डाल लिया है। दोपहर 3:00 बजे एसपी ग्रामीण त्रिभुवन सिंह व सीएमओ डॉ लक्ष्मी तथा एशियन रामानंद मिश्रा कार्यक्रम स्थल पहुंचकर हेलीपैड व जनसभा का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुंगरा बादशाहपुर में 20 सितंबर को जनसभा को संबोधित और कई परियोजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन करेंगे। जनसभा स्थल के लिए किस मैदान का चयन किया गया है उस मैदान की सफाई के लिए नगर पालिका परिषद मुंगरा बादशाहपुर व ब्लॉक दोनों मिलाकर सौ अधिक कर्मी लगाए गए हैं। थाना प्रभारी संतोष कुमार शुक्ला ने सीएम कार्यक्रम को लेकर पार्किंग व्यवस्था और जाम संबंधित व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया गया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






