आज दिनांक 19- 09 -2021 दिन रविवार को “आदर्श युवा शक्ति” के सौजन्य से जिला समाजवादी पार्टी के पिछड़ा प्रकोष्ठ के महासचिव समसुल अंसारी के नेतृत्व में देवरिया जिला के बरहज विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत गहिला में पिछड़ों और दलितों के विषय पर बृहद चर्चा हुई| जिसकी अध्यक्षता अमला प्रसाद जी ने किया| बैठक में मोतीलाल भगत, शेषमणि कुशवाहा ,श्री राम प्रसाद ,लाल बाबू यादव ,रामबाबू यादव, रामवीर यादव ,लालजी प्रसाद, राघवेंद्र कुमार ,राहुल यादव, अर्जुन ,जगरनाथ, देवाजीत यादव, विपिन कुशवाहा ,जेपी यादव, उपेंद्र यादव ,धनंजय यादव, सनाउल मुस्तफा, ऋतुराज कुशवाहा, हरिवंश यादव तथा शेषनाथ यादव आदि लोगों ने भाग लिया सभा को जिला समाजवादी पार्टी देवरिया के पिछड़ा प्रकोष्ठ के महासचिव समसुल अंसारी ने संबोधित किया| तथा संचालन रणविजय सिंह ने किया |सभा को संबोधित करते हुए समसुल अंसारी ने कहा आज के परिवेश हमें पिछड़े वर्ग के सभी साथी जब तक एक जगह अपनी लड़ाई को व्यवस्थित रूप से नहीं लड़ेंगे तो हमारे हक और अधिकार नहीं मिलेंगे| उन्होंने सन 2022 की विधानसभा चुनाव में पिछड़े वर्ग और दलित वर्ग के साथियों का आह्वान किया| की समाजवादी पार्टी को वोट करें और अखिलेश यादव जी को मुख्यमंत्री बनावे |
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






