जौनपुर। मडियाहूं कोतवाली थाना क्षेत्र के सुभाषपुर गांव में बीती रात को एक अधेड़ व्यक्ति ने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के संबंध में बताया जाता है कि शोभनाथ पुत्र स्वर्गीय रामराज उम्र लगभग 60 वर्ष बीती रात में अपने कमरे में जाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया।
सुबह परिजन जब उठे देखा तो वह अपने बिस्तर पर नहीं मिले और कमरे में फांसी लगाकर झूल गए थे। इस घटना को देखकर परिवार में कोहराम मच गया लोगों ने इसकी सूचना मडियाहू पुलिस को दिया पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना का स्पष्ट कारण स्पष्ट नहीं हो पा रहा है विश्वस्तसूत्रों ने बताया कि परिवारिक कलह के चलते शोभनाथ ने आत्महत्या कर लिया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






