मड़ियाहूं। नगर पंचायत मडियाहू के मिरदहा मोहल्ले में जिओ कंपनी का टावर लगाया जा रहा है जिसकी पाइपलाइन बिछाने के लिए ठेकेदार द्वारा मजदूरों से पाइप लाइन बिछाने का कार्य सौंपा गया है मजदूरों द्वारा मनमानी तरीके से खुदाई की गई जिससे नगर पंचायत द्वारा मिरदाहा मोहल्ले में बिछाई गई जल पाइप लाइन को पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त कर दिया गया।
जिससे मोहल्ले वासियों को पानी की घोर समस्या पैदा हो गई। इसकी जानकारी जैसे ही नगर पंचायत अध्यक्ष रुखसाना कमाल फारुकी को हुई उन्होंने तत्काल इसकी जांच कराई तो पता चला कि ठेकेदार द्वारा बिना इजाजत के नगर पंचायत की जलापूर्ति पाइप को खुदाई के दौरान क्षतिग्रस्त कर दिया गया है। इस पर नगर पंचायत अध्यक्ष ने कार्रवाई के लिए अधिशासी अधिकारी को जानकारी दिया।
संबंधित ठेकेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया।
इस पर अधिशासी अधिकारी डॉ संजय कुमार ने मडियाहू कोतवाली में इस कार्य को कराने वाले ठेकेदार के खिलाफ शिकायती पत्र देकर मुकदमा दर्ज कराया है नगर पंचायत का आरोप है बिना परमिशन के यह कार्य कराया गया जिससे मोहल्ले वासियों को पानी के लिए जूझना पड़ा हलाकि नगर पंचायत अध्यक्ष ने मोहल्ले वासियों के लिए तत्काल वहां पर पानी का टैंकर खड़ा करा दिया जिससे मोहल्ले वासियों को पानी के लिए कोई असुविधा न पैदा हो। जल सेजल पाइपलाइन की मरम्मत कराकर जलापूर्ति शीघ्र सुनिश्चित कराई जाएगी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






