*गांधी जी का बहराइच से क्या ताल्लुख रहा है*
*2 अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर चलिए कुछ जानकारी साझा करता हूं* ,
*1929 मे महात्मा गांधी बहराइच आए और गवरमेंट इंटर कॉलेज (अब महाराज सिंह इंटर कॉलेज )मे उन्होने एक सभा को संबोधित किया था उन्होंने हरिजनों के कल्याण के लिए बहराइच के लोगो द्वारा 3500 रुपए का दान भी दिया गया*
*उस समय बहराइच के प्रमुख नेताओं में ख्वाजा खलील अहमद शाह,पंडित वैध भगवान दीन मिश्र, सरदार जोगिंदर सिंह , सरदार अली खान आदि काबिले ज़िक्र है, गांधी जी को नमक का कानून तोड़ने के कराड़ हिरासत में लिया गया था,इसके विरोध में बहराइच के स्थानीय लोगों ने घंटाघर में नमक का कानून तोड़ने की घोसड़ना की थी,इसमें बहुत से बड़े नेताओ को गिरफ्तार भी किया गया था*
*ये जानकारी Juned Ahmad Noor साहब हासिल हुई शुक्रिया भाई*,
रिपोर्ट अब्दुल नासिर
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






