बहराइच 02 अक्टूबर। गांधी जयन्ती के अवसर पर जगत गुरू संतराम पाल जी के भक्तों द्वारा ग्राम देवदत्तपुर इटहा तहसील महसी में 19 लोगों द्वारा रक्तदान किया गया एवं 10 लोगों ने रक्तदान के लिए पंजीकरण कराया। जिसमें महाराजा सुहेलदेव स्वाशाषी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय की मेडिकल टीम डा. अली मेंहदी, परामर्शदाता रक्तकोष नूर मोहम्मद, लैब टैक्नीशियन अनिल श्रीवास्तव, वैभव मिश्रा, रमेश श्रीवास्तव ने स्वेच्छा से रक्तदान कराया। रक्तदान में मुख्य भूमिका रामपाल जी के भक्त जितेन्द्र कुमार ने स्वयं और पत्नी दोनों ने रक्तदान किया। साथ ही उन्होंने भविष्य में भी रक्तदान करने का आश्वासन दिया। मुख्य चिकित्साधीक्षक डा. ओ.पी. पाण्डेय के निर्देशानुसार 01 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2021 तक रक्तदान माह मनाया जायेगा। जिसमें 100 से अधिक यूनिट रक्त पूरा करने का लक्ष्य रखा गया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






