जौनपुर
खुटहन थाना अंतर्गत खुटहन ब्लाक मुख्यालय से लगभग पांच सौ मीटर पीछे खुटहन गाँव में शनिवार को बरसात की नमीं के चलते उक्त गांव निवासी देवनारायण गुप्ता का मकान ढह गया मेहनत मजदूरी कर परिवार परिवार जिलाने वाला व पूरा परिवार आज खुले आसमान में रहने को मजबूर है दिलाने वाला एक गरीब का आशियाना ढह गया। मकान के मलवे में दबकर हजारों के गृहस्थी का सामान नष्ट हो गया। पात्रता की सभी शर्ते पूरी करने के बाद भी उसे पीएम या सीएम कोई भी सरकारी आवास मयस्सर नहीं हो सका। संयोग अच्छा था कि कोई अनहोनी घटना नहीं हुई। देवनारायण गुप्ता गरीब की श्रेणी में आते है। वह मेहनत मजदूरी करके पत्नी संगीता और तीन बच्चो का पेट पाल रहे है। रोजमर्रा की जिंदगी जीते हुए अपनी मेहनत की गाढ़ी कमाई जोड़कर वे किसी प्रकार से कच्चा मकान बना कर उसमे गुजारा कर रहे थे। शनिवार की पूरी रात बारिश होने से उनका मकान गिरने की वजह से वह अपने पड़ोसी के घर रहने को मजबूर हैं
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






