*नौकरी का झांसा देकर महिला के साथ हुआ गैंगरेप महिला पहुंची न्यायालय,किरन पाली क्लीनिक एक बार फिर सुर्खियों में*
मामला जौनपुर जिले के खुटहन थाना के एक गांव निवासी महिला उम्र करीब 24 वर्ष लगभग दो वर्ष पूर्व एक लड़के के साथ हिंदू रीति रिवाज के साथ शादी करके बतौर पति पत्नी रह रही थी।मेरे पति पत्रकारिता करते हैं, तथा मैं घरेलू किल्लत बस नौकरी करना चाहती थी,हम दोनों पति-पत्नी कैराडीह में किराए का कमरा लेकर रहती थी पीड़ित महिला ने आरोप लगाया है कि हमारे पति की मुंह बोली बुआ आशा यादव पुत्री राम सिंगार यादव ग्राम कैराडीह थाना खुटहन जिला जौनपुर व मेरे पति के सीनियर पत्रकार शिवसेन्द्र यादव उर्फ बंटी पुत्र जगदंबा यादव ग्राम शहाबुद्दीनपुर थाना खुटहन जिला जौनपुर का आना जाना मेरे रूम पर लगा रहता था।पीड़िता ने बताया कि शिवसेन्द्र यादव उर्फ बंटी की नियत मेरे प्रति ठीक नहीं रहती थी कभी कभार पति के नामौजूदगी में बंटी रूम पर आता तो मेरे साथ अश्लील इशारा व छेड़खानी करता था परंतु मैं भय बस इसकी हरकतों को बर्दाश्त करती रही।छलिया बुआ आशा यादव ने कहा कि मैं तुमको अपने रिश्तेदार डॉक्टर अरुण यादव के अस्पताल किरन पाली क्लीनिक में नौकरी दिला दूंगी।
पीड़ित महिला के अनुसार दिनाक 05-अगस्त-2021 समय करीब 8:30 बजे रात को छलिया बुआ आशा यादव मेरे कमरे पर आई (जिस समय मेरे पति समाचार संकलन को बाहर गए हुए थे)और कहीं की डॉक्टर साहब अरुण यादव शिवसेन्द्र यादव की ऑफिस में आए हैं चलो मैं तुमको नौकरी की बात करा दूं।मैं आशा यादव की बातों का विश्वास करके उनके साथ चल पड़ी वो मुझे पीछे वाले रास्ते से शिवसेन्द्र यादव की ऑफिस में ले गई। वहां जाने पर मैंने देखा कि शीशे की बंद ऑफिस में डॉ अरुण यादव व शिवसेन्द्र यादव उर्फ बंटी पहले से ऑफिस में मौजूद थे,दोनों लोग आपस में कुछ बात कर रहे थे मुझे ले जाकर आशा यादव ने मेरा परिचय डॉ अरुण यादव से कराया और अरुण यादव के कहने पर आशा कुछ पैसे लेकर केला व सेब लेने के बहाने चली गई।अरुण यादव व शिवसेन्द्र यादव दारु के नशे में धुत थें। उपरोक्त दोनों लोगों ने मुझे जबरजस्ती पकड़ना खींचना चुम्मा लेना शुरू कर दिए विरोध करने पर गाली गलौज व जान से मारने की धमकी देते हुए अरुण यादव ने मेरा मुंह दबा लिया और बंटी यादव ने अंदर से ऑफिस का शटर बंद कर बंधक बना लिया और मेरे साथ दोनों लोग बलपूर्वक जबरदस्ती बारी-बारी से बलात्कार किए। अरुण यादव ने कहा कि मेरे अस्पताल किरन पाली क्लीनिक में दाई मेहतर का काम करो और मुझे इसी तरह खुश करती रहना किसी से कहोगी तो जहर की सुई देकर जान से मारकर खत्म कर देंगे। मैं बदहवास किसी तरह अपने कमरे पर पहुंची और पति के आने पर सारी आप बीती पति को बताई और थाने पर प्रार्थना पत्र दिया परंतु कोई कार्यवाही नहीं हुई बल्कि खुटहन क्षेत्र यादव बाहुल्य होने की वजह से मेरे ऊपर बहुत दबाव पड़ने लगा इसी बीच आशा यादव ने मेरा मुंह बंद करने के लिए थाना खुटहन में शाजिसन मुकदमा अपराध संख्या 265/21धारा 384 506 504 आईपीसी मेरे पति के खिलाफ लिखवा दिया।हम दोनों पति पत्नी पुलिसिया उत्पीड़न व अहिरई से तंग आकर अपने पति के साथ शहर सूरत चली गई थी।उच्च अधिकारियों को जरिया डाक् इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से सूचना दिया उपरोक्त दोनों अभियुक्त गण धन,बल में अत्यंत सबल व गुंडा प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं उपरोक्त अभियुक्त शिवसेंद्र यादव उर्फ बंटी के खिलाफ थाना खुटहन में नाबालिक लड़की के साथ मुकदमा पंजीकृत है।जो जमानत पर है,पीड़ित महिला का आरोप है कि मेरे साथ घटित घटना राम जियावन यादव निवासी काजिशाहपुर के सह पर हुई है,ऐसी स्थिति में मेरी हत्या भी हो सकती है, जिसका जिम्मेदार शासन प्रशासन होगा। पीड़ित महिला ने बताया कि मैं न्याय की उम्मीद में माननीय न्यायालय में 156(३) के तहत मामला दर्ज कराई हूं।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






