जौनपुर में एक ही सड़क निर्माण पर भाजपा के राज्यमंत्री और बसपा सांसद के बीच छिड़ी जंग थमने का नाम नही ले रही है। कुछ दिनों पहले सांसद श्याम सिंह यादव ने राज्यमंत्री गिरीश चंद यादव पर जनता की आंखों में धूल झोंकने और अपने द्वारा पास कराए गए सड़क को उनके द्वारा शिलान्यास कर श्रेय लेने की बात कहते हुए उनके ऊपर जुबानी हमला बोला था। इसी मामले में अब राज्यमंत्री गिरीश यादव ने पत्रकार वार्ता कर सांसद श्याम सिंह यादव पर पलटवार किया है। राज्यमंत्री का कहना है कि पहले उनके द्वारा सड़क के लिए प्रस्ताव दिया गया था जिसके पास होने के 11 महीने बाद सांसद ने उसे श्रेय लेने के लिए प्रस्ताव दिया ।
जौनपुर में गंभीर से कलापुर नौली तक और अब्बोपुर- जैगहां मार्ग इन सड़कों पर दो अलग-अलग शिलापट्ट मौजूद हैं। एक शिलापट्ट सांसद श्याम सिंह यादव का है तो दूसरा गिरीश चंद्र यादव का है। इस मामले में पहले ही सांसद श्याम सिंह यादव ने राज्यमंत्री पर जनता को गुमराह करने और अपने द्वारा कराए गए कार्यो का श्रेय लेने की बात कही थी । इसी मामले अब राज्यमंत्री गिरीश यादव ने मीडिया के सामने सभी डॉक्यूमेंट रखते हुए सांसद श्याम सिंह यादव पर पलटवार किया है। राज्यमंत्री ने कहाकि सांसद को कोई ज्ञान नही है पहले वो जाकर वकील से समझ ले कि क्या कानूनी कार्रवाई हो सकती है, मैं संवैधानिक पद पर हूं और वैसे ही उन्हें जवाब दे रहा हूं लेकिन सांसद ये समझ ले कि पहले मैं बोलूंगा नही और अगर छेड़ेंगे तो छोडूंगा नही। राज्यमंत्री ने कहाकि उनके द्वारा प्रस्ताव देकर सड़क पास कराए जाने के 11 महीने बाद सांसद ने उसी सड़क के लिये पत्र लिखा है। ऐसे में सांसद खुद झूठ बोल रहे है । सांसद द्वारा अपने खेत मे सांड चरने पर डंडा मार कर भगाने वाले बयान को अमर्यादित बताते हुए राज्यमंत्री ने कहाकि जनता सब जानती है और जनता ही उन्हें डंडा मारने का काम करेगी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






