जौनपुर।मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के आरोग्यं हॉस्पिटल के सामने जौनपुर मिर्जापुर बाईपास मुख्य मार्ग पर सुबह तड़के लगभग 8:00 बजे तेज गति से आ रही ट्रेलर की चपेट में आने से बाइक सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। चालक मौके का फायदा उठाकर ट्रेलर लेकर फरार हो गया।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार करण विश्वकर्मा पुत्र छोटेलाल विश्वकर्मा उम्र लगभग 21 वर्ष अपने चाचा रमाकांत विश्वकर्मा निवासी दिलावरपुर यादव बस्ती के साथ अपनी मोटरसाइकिल से सत्ती माई मंदिर पर दर्शन करने के लिए आ रहे थे जैसे ही बाईपास पर आरोग्य हॉस्पिटल के सामने पहुंचे थे कि जौनपुर से भदोही की तरफ जा रहा तेज रफ्तार से ट्रेलर की चपेट में आ जाने से करण विश्वकर्मा की घटनास्थल पर मौत हो गई।
शव सड़क पर पड़ा रहा लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी पुलिस मौके पर तत्काल नहीं पहुंची जब पुलिस की निष्क्रियता को लोगों ने जाना तो पुलिस अधीक्षक जौनपुर को जानकारी दी जिस पर पुलिस अधीक्षक ने कोतवाल को शीघ्र मौके पर पहुंचने का आदेश दिया तब पुलिस मौके पर आ कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
इस घटना को लेकर घंटों तक जाम लगा रहा लोगों का गुस्सा पुलिस के ऊपर फूट रहा था परंतु मामला काफी समझाने बुझाने के बाद शांत रहा।चालक ट्रेलर लेकर मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया। ट्रेलर का नंबर मिला है लोगों ने उसका पीछा भी किया था परंतु वह तेज रफ्तार से फरार हो गया पुलिस ने अज्ञात का मुकदमा दर्ज कर ट्रक सहित चालक को हिरासत में लेने का प्रयास कर रही है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






