रुपईडीहा बहराइच। थाना रुपईडीहा क्षेत्र के अंतर्गत अब्दुल्लागंज वन रेंज मे कार्यरत वाचर की बुधवार को देर शाम कुछ लोगों ने लक्ष्मनपुर गांव के निकट खेत में धारदार हथियार से हत्या करके शव को धान के खेत में फेंक दिया। कुछ लोग कहना है कि हत्या कहीं और करके शव को यहां खेत में फेंका गया है। पुलिस ने शव को बरामद कर कई घंटे थाने में रखने के बाद पोस्टमार्टम के लिए बहराइच भेज दिया। इस संबंध में मृतक वाचर की पत्नी छोटका ने कई लोगों को नामजद करते हुए थाने में प्रार्थना पत्र दिया है। इस संबंध में पत्रकारों से बात करते हुए वन क्षेत्राधिकारी अब्दुल्लागंज अहमद कमाल सिद्दीकी ने बताया कि वाचर अब्बास खां 50 वर्ष पुत्र इमामी उर्फ छोटकाऊ खाँ निवासी नरैनापुर थाना रुपईडीहा भारत नेपाल सीमा से सटी अब्दुल्लागंज वनरेंज के खैरहनिया बीट में तैनात था। उन्होंने बताया कि हम लोगो को बुधवार की रात 8 बजे ही इसकी सूचना मिल गयी थी। मेरे सभी सहकर्मी व गांव के लोग मेरे साथ जंगल में सारी रात घूमते रहे। परंतु वाचर अब्बास खाँ कहीं पता नहीं चला। उन्होंने बताया कि आज गुरुवार की 9 बजे जब हम जंगल से सटे भारत नेपाल के सीमावर्ती गांव लक्ष्मनपुर के आसपास घूमते रहे तो गांव के बाहर लगभग 100 मीटर दूर वाचर अब्बास खां मृत अवस्था मे औंधे मुंह पड़ा मिला। उसके कान से खून बह रहा था उसके सर पर धारदार हथियार के चोट के निशांन थे। और गले में गमछा लबटा हुआ था। उन्होंने बताया कि लगभग 50 वर्षीय अब्बास खां गत 21 वर्षों से वाचर के पद पर तैनात था। इसकी सूचना पुलिस को दी गयी। पुलिस ने घटनास्थल से उसका शव बरामद कर लिया। कई घंटे शव को थाने में रखने के बाद पोस्टमार्टम के लिए बहराइच भेज दिया गया। पुलिस सूत्रों द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार थानाध्यक्ष अभय सिंह के साथ जिले से आई एसओजी व फोरेंसिक टीम घटनास्थल पर जांच हेतु गयी है। थाने में मौजूद अब्बास खां की पत्नी छोटका का रोते रोते बुरा हाल है। मृतक की पत्नी ने बताया है कि उसके 3 पुत्रियों थी जिनकी शादी हो चुकी है। दो नाबालिग लड़के 15 वर्षीय इरफान व 13 वर्षीय इमरान हैं। मृतक वाचर अब्बास खां की जेब से मोबाइल व कुछ रुपया भी पुलिस ने बरामद किया है। पुलिस ने शंका के आधार पर लछमनपुर के ही दूसरे वाचर ऊदल सहित कुछ लोगो को थाने पर बैठाया गया है।समाचार लिखे जाने तक पुलिस नामजद किए गए लोगों की तलाश कर रही है
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






