बहराइच 16 अक्टूबर। आजादी के 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आज़ादी का अमृत महोत्सव एवं महाराजा सुहेलदेव जी की स्मृति में के.डी.सी. बहराइच में 09 से 15 अक्टूबर 2021 तक आयोजित 39वीं उत्तर प्रदेश राज्य स्तरीय योगासन खेल प्रतियोगिता के समापन अवसर पर शुक्रवार को आयोजित पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का पूर्व मंत्री विधायक सदर श्रीमती अनुपमा जायसवाल ने विधायक महसी सुरेश्वर सिंह, उ.प्र. योग एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं भारतीय ओलम्पिक संघ के कोषाध्यक्ष डॉ. आनन्देश्वर पाण्डेय, जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र, पुलिस अधीक्षक सुजाता सिंह, मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना व अन्य गणमान्य एवं संभ्रान्तजन के साथ दीप प्रज्ज्वलित कर समारोह का शुभारम्भ किया तथा प्रतिभागियों को पुरस्कार का वितरण किया गया। जबकि जिलाधिकारी द्वारा बच्चों के साथ किये गये शीर्षासन तथा राष्ट्रगान के गायन से 39वीं उत्तर प्रदेश राज्य स्तरीय योगासन खेल प्रतियोगिता का समापन हुआ।
समापन समारोह को सम्बोधित करते हुए सदर विधायक श्रीमती अनुपमा जायसवाल, महसी के सुरेश्वर सिंह, जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र, उ.प्र. योग एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. आनन्देश्वर पाण्डेय सहित अन्य अतिथियों ने सभी को विजयदशमी पर्व तथा सफल आयोजन के लिए आयोजकों को बधाई दी। वक्ताओं ने कहा कि देश के मा. यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रयास से सम्पूर्ण विश्व में योगा को नई पहचान मिली तथा भारत के अनुरोध पर ही 21 जून को विश्व योग दिवस मनाया जाता है, जो देशवासियों के लिए गौरव की बात है। वक्ताओं द्वारा आमजनमानस का आहवान किया गया कि शरीर को स्वस्थ रखने के लिए अपनी रोज़मर्रा की दिनचर्या में योग को शामिल करें ताकि मा. प्रधानमंत्री व मा. मुख्यमंत्री के स्वस्थ देश व प्रदेश का सपना साकार हो सके।
पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान परिणाम की घोषणा करते हुए आचार्य यश परासर द्वारा बताया गया कि 39वीं उत्तर प्रदेश राज्य स्तरीय योगासन खेल प्रतियोगिता में पूर्वी क्षेत्र से वाराणसी, बहराइच व गोरखपुर, सेंट्रल ज़ोन से लखनऊ, कानपुर व रायबरेली, पश्चिमी जोन से सहारनपुर, गाज़ियाबाद व अमरोहा को क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। उन्होंने यह भी बताया कि प्रतियोगिता को सफल बनाने में परिषदीय बच्चों व शिक्षकों का सक्रिय सहयोग रहा। श्री परासर ने बताया कि प्रा.वि. अजीजपुर प्रथम के कक्षा-2 के दिव्यांग छात्र देवांश तथा उ.प्रा.वि. कमोलिया खास के कक्षा 8 के दिव्यांग छात्र अंश गुप्ता का योग प्रदर्शन कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा। दिव्यांग छात्र देवांश का पैरा ओलम्पिक के चयन किया गया है। पुरस्कार वितरण समारोह में विजेता प्रतिभागियों को शील्ड प्रदान कर पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर कुछ अतिथियों द्वारा बच्चों को नकद रूप से भी पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर एस.डी.एम. सदर सौरभ गंगवार आईएएस, सांसद बहराइच के प्रतिनिधि डॉ. आनन्द गोंड, पूर्व प्राचार्य के.डी.सी. डॉ. एस.पी. सिंह, बीएसए विजय कुमार, क्रीड़ाधिकारी नीरज मिश्रा, समाजसेवी मनीष मल्होत्रा, मनोज गुप्ता, कार्यक्रम संयोजक महासचिव उत्तर प्रदेश योग एसोसिएशन आचार्य यश पारासर, जिलाध्यक्ष राजेश कुमार वर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजय चौहान, मार्तण्ड त्रिपाठी, वीरेंद्र पाल सिंह, संतोष सिंह, उपाध्यक्ष मधूलिका चौधरी, यादवेंद्र यादव, सुभाष चंद वर्मा, शिवकुमार चौधरी, संतोष कुमार सिंह, रामूलाल, कमलेश वर्मा, बाबूलाल मौर्य, सुरेश चंद पाल, महेंद्र प्रताप सिंह, मनोज कुमार सिंह, प्रियंका पांडेय, राहुल वर्मा, अखिलेश कुमार मौर्य, मो. बिलाल अंसारी, सत्यपाल यादव, विश्वनाथ सिंह, निरंकार जायसवाल, ज्योतिरानी, अवधेश कुमार झा, संजय यादव सहित अन्य अतिथि, गणमान्य एवं संभ्रान्तजन तथा बड़ी संख्या में विभिन्न विद्यालयों की छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






