जौनपुर। शनिवार की रात हिम्मतपुर के ग्रामप्रधान पर हुए फायरिग के मामले में तहरीर के आधार पर बदलापुर थाना पुलिस ने दो नामजद व दो अज्ञात आरोपितों के विरुद्ध हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर लिया है। नामजद आरोपितों की तलाश में संभावित स्थानों पर ताबड़तोड़ दबिश देने के साथ ही पुलिस अज्ञात को चिह्नित करने का प्रयास कर रही है।
ग्राम प्रधान कमलेश यादव की तहरीर के अनुसार वह सिगरामऊ थाना क्षेत्र के करनपुर गांव स्थित अपने ईट भट्ठा से बुलेट मोटर साइकिल से रात नौ बजे के करीब घर लौट रहे थे। घर से 500 मीटर पूर्व घात लगाए खड़े चार व्यक्तियों ने हत्या के इरादे से उन्हें लक्ष्य कर गोली चला दी। संयोग से गोली सीने के बगल से होती हुई निकल गई जिससे वह बाल-बाल बच गए। प्रधान ने तहरीर में गांव के ही अवनीश यादव, आशीष यादव को आरोपित के तौर पर नामजद करते हुए दो अज्ञात दिखाया है। थाना प्रभारी निरीक्षक संजय वर्मा ने मीडिया को बताया कि हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। नामजद आरोपितों की तलाश में जगह-जगह दबिश दी जा रही है। साथ ही अज्ञात आरोपितों को चिह्नित करने का प्रयास किया जा रहा है। जल्द ही गिरफ्तारी कर ली जाएगी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






