जनपद बहराइच
मगरमच्छ के हमले से घायल हुआ किशोर
शौच के लिए नहर के किनारे गया था किशोर
मगरमच्छ ने किशोर का पुरा पैर चबा लिया
बिछिया
थाना सुजौली क्षेत्र कर्तनियाघाट वन्यजीव प्रभाग कर्तनियाघाट रेंज अंतर्गत सदर बीट ग्राम पंचायत चहलवा के मजरा निषाद नगर गांव निवासी घूनी 12वर्ष पुत्र देर शाम अपने पिता के साथ सरयू नहर स्थित सप्ताहिक बाजार चमन चौराहा गया हुआ था घर वापस लौटते समय शौच के लिए सरयू नहर के किनारे गया तभी वहां बैठे विशालकाय मगरमच्छ ने उस पर हमला कर दिया किशोर के चीखने चिल्लाने पर आसपास के लोग मदद तब तक किशोर को पानी में खींचने लगा बेबस पिता व ग्रामीण कड़ी मशक्कत से संघर्ष करते हुए लेकिन तब तक किशोर का दाहिना पैर पूरी तरह से चबा चुका था उसे इलाज के स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां से उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोतीपुर के लिए रेफर कर दिया गया है ग्रामीणों के मुताबिक किशोर का प्रभागीय वनअधिकारी आकाशदीप सूचना प्राप्त हुई है वह घटनास्थल से पीड़ित परिवार से मिलने रामकुमार और वन्यकर्मियों के साथ पहुंच रहे हैं
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






