बहराइच 20 अक्टूबर। जनपद में 17 अक्टूबर 2021 से हो रही भारी बारिश एवं आंधी तूफान के कारण कृषकों के फसलों की क्षति होने की प्रबल संभावना को दृष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र के निर्देशानुसार प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्तर्गत जनपद एवं तहसील स्तर पर हेल्प डेस्क/कन्ट्रोल रूम की स्थापना की गयी है।
यह जानकारी देते हुए उप कृषि निदेशक टी.पी. शाही ने बताया कि जनपद स्तरीय हेल्प डेस्क/कन्ट्रोल रूम का दूरभाष नम्बर 05252-237020 तथा मो.न. 8922860066, तहसील कैसरगंज में स्थापित तहसील स्तरीय हेल्प डेस्क/कन्ट्रोल रूम का मो.न. 8874087756 व 8707097729, महसी के लिए मो.न. 7235836662 व 9532215055, मिहींपुरवा के लिए मो.न. 9450221476, पयागपुर के लिए 6387738110 व 9792621819, नानपारा के लिए 6386881089 व तहसील सदर के लिए मो.न. 8922860066 है।
डी.डी. एग्री ने जनपद के कृषकों से अपील की है कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्तर्गत अपनी बीमित फसलों के क्षति की दशा में क्षति की सूचना/शिकायत 72 घण्टे के अन्दर सम्बन्धित हेल्प डेस्क/कन्ट्रोल रूम के दूरभाष/मोबाइल नम्बरों पर अथवा फसल बीमा कम्पनी के टोल फ्री नम्बर 18008896868 पर प्रतिदिन प्रातः 10ः00 बजे सॉय 05ः00 बजे तक दर्ज करवा सकते हैं जिससे कि उनकी फसल नुकसान की क्षतिपूर्ति के सम्बन्ध में आवश्यक कार्यवाही हो सके।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






