बाढ़ की चपेट में तेला गौड़ी व हनुमान गढ़ी गांव
घाघरा नदी ने जहां सुजौली क्षेत्र के दो दर्जन से अधिक गांवों में तबाही मचाई है लोग बाढ़ की जद में हैं । वहीं चौधरी चरण सिंह घाघरा बैराज के डाउन स्ट्रीम से की ओर कछार पर बस आम्बा ग्राम पंचायत का तेलागौड़ी व चहलवा ग्राम पंचायत का हनुमान गढ़ी गांव पूरी तरह बाढ़ की चपेट में आ चुका है । दोनों गांवों में करीब चार सौ घर हैं जो पानी में डूबे हुए हैं । इन गांवों में सैकड़ों बीघा धान की फसल पूरी तरह से चौपट हो चुकी है । लोग मवेशियों सहित गृहस्थी का सामान सिर पर व नाव पर लादकर बैराज से सटे रेलवे लाइन के किनारे पलायन कर रहे हैं । वहीं एसडीएम ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी के निर्देश पर ग्राम प्रधान इकरार अंसारी , प्रीतम निषाद ने पंहुच कर बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत सामग्री की व्यवस्था की है ।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






