पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत भगवानपुर बरगदवा में खेत के पास सागौन के पेड़ के नीचे एक 40 वर्षीय युवक का शव मिला। सुबह लगभग 10 बजे बहन अंगिता की सूचना पर पुरंदरपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुँचकर शव को कब्जे लेकर पीएम हेतु भेजकर कार्रवाई में जुट गयी। थाना क्षेत्र के ग्राम भगवानपुर बरगदवा में ससुराल आये युवक लालजीत (40) वर्ष पुत्र धनराज निवासी ग्राम मैनहवां, बनकसियां थाना कोल्हुई जनपद महाराजगंज जो गुरूवार को अपने ससुराल आया था। शुक्रवार को लगभग 10 बजे मृतक का शव ससुर गब्बू चौहान के खेत में सागौन के पेड़ नीचे मिला।
मृतक लालजीत के गले पर फंदे का निशान मिला जिससे यह आशंका जताई जा रही हैं कि फाँसी लगाई गई हैं। हालांकि फंदे से लटकते मृतक लालजीत के शव को पत्नी संगीता ने हसुआ के माध्यम से गमछा को काटकर पुलिस के पहुँचने से पहले नीचे उतार दिया था। जिसका बयान वीडियो बनाकर पुरंदरपुर पुलिस ने पत्नी संगीता से लिया हैं। सुबह लगभग 10 बजे परिजन रोने बिलखने लगे। धीरे-धीरे घटनास्थल पर भीड़ इकट्ठा हो गयी। जमीन पर पड़ी मृतक लालजीत का शव पुरंदरपुर पुलिस ने कब्जे में लिया। पोस्टमार्टम के लिए महाराजगंज भेज कर अग्रिम कार्यवाई में जुट गई। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक सतेंद्र कुमार राय का कहना हैं कि प्रथम दृष्टि के युवक के गले पर निशान पाया गया हैं। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने पर कार्यवाई की जाएगी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






