जौनपुर/उत्तर प्रदेश से बेखौफ खबर के लिए स्वतंत्र पत्रकार फिरोज खान पठान की रिपोर्ट
जौनपुर।फिरोज खान को इंडियन कौंसिल आफ प्रेस का वाराणसी मंडल अध्यक्ष बनाए जाने पर इंडियन कौंसिल आफ प्रेस के पदाधिकारियों ने बधाई दी । इंडियन कौंसिल आफ प्रेस के राष्ट्टीय अध्यक्ष ने फिरोज खान के कार्यो को देखते हुए उन्होने फिरोज खान पठान को वाराणसी का मंडल अध्यक्ष घोशित कर दिया।