बहराइच जनपद में अपनी अलग पहचान व छाप बनाने वाली डिजिटल मीडिया ग्रुप *बेख़ौफ़ खबर* की मासिक बैठक बहराइच के होटल *ग्रांड पैलेस* में आयोजित हुई जिसमें भारत नेपाल सीमा के पत्रकारों के साथ साथ के लखनऊ के पत्रकार भी शामिल हुए।
इस मासिक बैठक में आये हुए सभी पत्रकारों का माल्यार्पण कर सम्मानित करते हुए हुए सभी को कलम व डायरी दी गई।
वहीं चैनल के नए प्रोग्राम *कड़वा सच* का भी सुभारम्भ किया गया जिसमें प्रत्येक माह के आखरी शुक्रवार को एक स्टोरी चलेगी जो अपने आप में एक मिसाल होगी।
कार्यकर्म में सम्पादक सिराज अहमद के साथ साथ कई पत्रकारों ने संबोधित भी किया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संपादक सिराज अहमद ने बताया कि चैनल लगातार दिन प्रतिदिन निरंतर तरक्की कर रहा है जिसमें आप सभी साथियों की मेहनत का नतीजा जिसमें जनपद के इंडो नेपाल की बड़ी बड़ी खबरें चला कर लोगों को चौका दिया है।अगर आप लोगों का साथ रहा तो चैनल का नया प्रोग्राम *कड़वा सच* भी एक नई इबारत लिखेगा
जिला संवादाता मो०अकील ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि बेख़ौफ़ खबर डिजिटल मीडिया ग्रुप अपने आपमें में एक अलग पहचान बनाई है चैनल पर दिखाई जाने वाली हर खबर अपने आपमें एक अलग पहचान बनाता जा है जिससे लोग लगातार चैनल के *एंड्रॉयड एप* को इंसटाल कर खबरें देख व पढ़ रहे है।इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रुपईडीहा निवासी वरिष्ठ पत्रकार रईस अहमद ने कहा कि चैनल ने रुपईडीहा इंडो नेपाल बार्डर की जो खबर चलाई थी जिससे पूरे जनपद में तहलका मचा दिया था जिसके बाद स्वास्थ विभाग ने संघन चैकिंग अभियान चलाकर सभी मेडिकल स्टोरों पर सीसी टीवी कैमरा लगवाने के आदेश दिए थे। जिससे मेडिकल स्टोर संचालको में काफी अफरा तफरी मची हुई थी।इस आयोजित सम्मान समारोह में आर टी आई एक्टिविस्ट रोशन लाल नाविक सम्पादक सिराज अहमद, वरिष्ठ पत्रकार रईस अहमद, मो०अकील,विनय रस्तोगी,साकिर कादरी, जिब्राइल खान, अख्तर हुसैन सहित काफी संख्या में पत्रकार मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






