सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सोनौली बार्डर पर जाचँ करने मे एसएसबी पूरी तरह से फेल रही वही सोनौली के रास्ते 11 अफगानीस्तानी नागरिक नेपाल पहुच गये जिनको नेपाल पुलिस ने छापा मारकर गिरफ्तार कर लिया ।
भारतीय सीमा सोनौली के रास्ते नेपाल पहुंचे 11 अफगानी नागरिकों को काठमांडू के सिनामंगल से गिरफ्तार किया गया है। उनके पास से नकली भारतीय आधार कार्ड बरामद हुआ है।
डीआईजी धीरज प्रताप सिंह के मुताबिक नेपाल पुलिस के केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीआईबी) ने सोमवार सुबह उन्हें सिनामंगल के एक घर से गिरफ्तार किया है। सीआईबी के अनुसार गिरफ्तार किए गए छह लोगों के पास से भारत के आधार कार्ड भी बरामद किए गए हैं।
पुलिस ने बताया कि बरामद भारतीय आधार कार्ड फर्जी था। अफगानिस्तान में तालिबान के सत्ता में आने के बाद यह सभी भाग गए थे और भारत के रास्ते नेपाल में प्रवेश कर गए। जांच में जो बातें सामने आई है उसके मुताबिक यह सभी अफगानी रूपन्देही में नेपाल-भारत सीमा पर बेलहिया से नेपाल में प्रवेश किए पाए गए थे। यह सीमा सोनौली से सटे है।जहा पर भारी संख्या मे एसएसबी के जवान तैनात है । लेकिन सोनौली बार्डर पर जाचँ मे एसएसबी पूरी तरह फेल रही नेपाल मे पकडे गये अफगानी नागरिको ने बताया की हम बहुत ही आसानी से सोनोली बार्डर से नेपाल पहुच गये ।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






