रुपईडीहा बहराइच । ब्लॉक नवाबगंज में दर्जनों विद्यालय ऐसे हैं। जहां से शिक्षक आए दिन गायब रहते हैं। लेकिन कोई कार्यवाही नहीं होती हैं। नौनिहालों के भविष्य के साथ शिक्षकों के द्वारा खिलवाड़ किया जा रहा है। जबकि प्रशासन के सख्त आदेश है। विद्यालय में सभी शिक्षकों की उपस्थिति अनिवार्य है।
अगर कोई भी शिक्षक बिना छुट्टी लिए विद्यालय से अनुपस्थित रहता है। तो उसके खिलाफ कार्यवाही के आदेश दिए गए हैं। लेकिन विकास खंड नवाबगंज के संविलियन विद्यालय सुजौली में नया नजारा देखने को मिला। जिसमें आज सुबह 9:30 बजे जब पत्रकारों की एक टीम विद्यालय पहुंची।
तो बच्चे विद्यालय में खेल रहे थे। और रसोईया बैठी हुई थी। पूछने पर रसोइयों ने बताया कि अभी कोई भी शिक्षक नहीं आया है। हम लोग उनके इंतजार में बैठे हुए हैं। वही बच्चों का कहना है कि प्रतिदिन ऐसे ही अध्यापक आते हैं। पत्रकारों द्वारा जब इस संबंध में खंड शिक्षा अधिकारी नवाबगंज संतोष कुमार शुक्ला से बात की तो उन्होंने बताया कि उक्त प्रकरण की जानकारी मिली है। मैं विद्यालय भी गया था ।शिक्षकों को नोटिस जारी कर दिया गया है।
और बेसिक शिक्षा अधिकारी को इसकी जानकारी दे दी गई है। बेसिक शिक्षा अधिकारी के द्वारा इनके खिलाफ कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






