खत्म हो गई इंसानियत
पैसे के अभाव में 7 दिन से डिस्चार्ज हुये मरीज को नहीं छोड़ रहे प्राइवेट अस्पताल कर्मी
देवरिया जनपद के भलुअनी थाना क्षेत्र अंतर्गत भेड़ापाकड़ निवासी सुनीता प्रसाद विगत दिनों अपने पति का इलाज करवाने गोरखपुर में प्राइवेट अस्पताल गई जहां 10 दिनों तक अस्पताल द्वारा इलाज किया गया लगभग 70 हजार रुपए अस्पताल को अब तक सुनीता प्रसाद दे चुकी हैं। फिर भी अस्पताल कर्मियों ने 50 हजार का डिमांड किया है । वही सुनीता प्रसाद ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर जारी किया हैं। वीडियो में सुनीता प्रसाद का कहना है। कि मेरे पति 7 दिन से प्राइवेट गोरखपुर द्वारा डिस्चार्ज कर दिए गया है । लेकिन पैसा ना देने की वजह से अस्पताल कर्मियों द्वारा जबरन अस्पताल में बैठा गया है। हम अपना सारा खेत, जोवर बंधक रखकर अपने पति के इलाज के लिए न्यू लाइफ केयर अस्पताल को 70 हजार रुपये अभी तक दे चुके हैं । फिर भी अस्पताल कर्मियों द्वारा 50 हजार की डिमांड की जा रही है। ऐसे ना होने की वजह से जबरन हमें और हमारे पति को अस्पताल में बैठा गया है। 9569188429
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






