बहराइच (मिहींपुरवा) थाना नानपारा के अंतर्गत ग्राम पंचायत विश्वनाथ गांव के एक दुकान में अचानक आग लग गयी, और हड़बड़ाहट में जब तक दुकान स्वामी खुद को संभालते संभालते तब तक आग भयानक विक्राल रूप ले चुका था देखते-देखते आग की लपटे इतनी तेज हुरी की दुकान के साथ-साथ घर भी जलने लगा,आग का बिक्राल रूप देखकर ग्रामीण हकबका गयें और चारो तरफ हाहाकार होने लगा गांव में अफरातफरी व भागम भाग का महौल हो गया, पडोशियो ने तो अग्नीघर को छोड खुद के व्यवस्था में लग गये, तबतक लगभग ग्रामीण एकत्रित हो गये, और आग पर टूट पडे कडी मशक्कत के बाद ग्रामीणो ने आग पर काबु पा लिया, उधर पडोशियो ने भी राहत की सांस ली, आग लगने से दुकान स्वामी का घर भी जल गया, नगदी लगभग एक लाख के करीब जल कर राख में बदलगया, दुकान में भी बहुत हानि हुआ, लगभग पचासो हजार के सामान पूरी तरह राख का ढेर बन गया, लाखो रूपयो का सामान तो अधलजे है जो उपयोग के काबिल ही नही,दुकान स्वामी का नाम टिल्लु महाजन बताया जा रहा ,कडी मशक्कत करने वोलो की संख्या निम्नलिखित है ,बडकाऊ, कय्यूम खान, हुसैन खां, हाशिम प्रधान बुधाई, सकील खान, छेदी ,चुनान, नन्कु हलवाई, गोपाल सोनी, विनोद सोनी दिलीप वर्मा, आदि लोगो के कडी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया निम्नलिखितो के साथ और ग्रामीण भी मौजूद रहे
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






