बहराइच से बेखौफ खबर के लिए स्वतंत्र पत्रकार राजकुमार गुप्ता की रिपोर्ट
बहराइच 29 अक्टूबर। जनपद में सिंगल यूज प्लास्टिक के उन्मूलन को प्रभावी रूप से क्रिन्यान्वित किये जाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में जिला स्तरीय टास्क फोर्स का गठन कर दिया गया है। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित जिला स्तरीय टास्क फोर्स में समस्त नगर निकायों के अधिशासी अधिकारी, उपायुक्त जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केेन्द्र, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला सूचना अधिकारी, जिला क्रीड़ाधिकारी व जिला पंचायत राज अधिकारी सदस्य होंगे जबकि उ.प्र, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड अयोध्या के क्षेत्रीय अधिकारी समिति के सदस्य सचिव होंगे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






