बहराइच 30 अक्टूबर। देश में सौ करोड़ कोरोना टीकाकरण पूरे होने के उपलब्धि पर संकल्प वेलफेयर फाउंडेशन कैसरगंज द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कैसरगंज में आयोजित सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि प्रदेश के सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा द्वारा कोरोना वारियर्स, डॉक्टर्स और हेल्थ वर्कर्स को प्रतीक चिन्ह व अभिनंदन पत्र प्र्रदान कर सम्मानित किया गया।
सम्मान समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्री वर्मा ने कहा कि जनसंख्या के लिहाज पर भारत के लिए यह एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। इससे जहां आम लोग कोरोना जैसी महामारी से सुरक्षित हुए हैं। वहीं सरकार के कोरोना रोधी टीकाकरण अभियान को बल मिला है। सरकार के इस अभियान को सफल बनाने में स्वास्थ्य कर्मियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। विशिष्ट अतिथि सीएमओ डा0 एस0के0 सिंह ने कहा कि स्वास्थ्यकर्मियों ने कोरोना काल मे अग्रणी भूमिका निभाई है। ऐसे में सामाजिक संस्था द्वारा उनका सम्मान किया जाना उन्हें गौरान्वित करना है। शासन द्वारा उच्च कोटि की स्वास्थ्य सुविधाये इस समय सीएचसी पर उपलब्ध कराई जा रही है।
कार्यक्रम संयोजक कौशलेंद्र चौधरी ने कहा कि देश के लिए कोरोना का इलाज और इसके टीके का अविष्कार एक चुनौती थी, जिसे देश के वैज्ञानिकों और चिकित्सकों ने स्वीकार किया और सफल भी हुए। इन सबके साथ यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी मजबूती से खड़े रहे और कुशल प्रबंधन से संसाधनों की कमी आड़े नही आने दी। विधानसभा संयोजक गौरव वर्मा ने कहा कि कोरोना काल में स्वास्थ्य कर्मियों ने अपने परिवारों से दूर रहते हुए लोगों की सेवा के लिए जो कार्य किया हैं उसे समाज कभी नहीं भूल सकता है। मंच का संचालन संतोष सिंह ने किया तथा संरक्षक संदीप सिंह विसेन ने सभी का आभार व्यक्त किया।
कोरोना योद्धा का सम्मान प्राप्त करने वालो में मुख्य रूप से सीएचसी अधीक्षक डॉ० एन०के०सिंह सहित डॉ० जे0पी0वर्मा, डॉ० एस०के० सिंह, डॉ० बी०डी० वर्मा, डॉ० रागिनी सिंह, डॉ० रजनी चौधरी,डा0 तैयबा, आईओ संगीता श्रीवास्तव, नंदलाल गुप्ता, आनंद श्रीवास्तव, आदित्य गुप्ता आदि शामिल रहे। इस अवसर पर विधानसभा संयोजक गौरव वर्मा सहित मनीष श्रीवास्तव, बद्री प्रसाद, शिव मंगल, कौशलेंद्र चौधरी, परमजीत सिंह, लोकेश श्रीवास्तव, मो0 फैजान, आशीष श्रीवास्तव, बाल कुमार मौर्य, नीरज श्रीवास्तव, अरविंद सिंह, बृजेश सिंह समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






