जौनपुर/मङियाहू
पटाखा धमाका में मड़ियाहूं पुलिस की संवेदनहीनता आई सामने, रेस्क्यू को बीच मे रोक दिया गया था,मलबे में दबने से हुई एक का शव 11 वर्ष का मासूम का शव मिलने से सनसनी,पुलिस की कार्य प्रणाली पर उठ रहा है तमाम सवाल,आधा दर्जन घायल होने के बाद भी पुलिस ने नही चलाया पूरा रेस्क्यू, मड़ियाहू कोतवाली के भंडरिया टोला का है मामला.
बता दे कि कल शाम जिले के मड़ियाहूं कोतवाली के भंडरिया टोला में पटाखे बनाने की फैक्ट्री में धमाका हो गया था जिसमें आधा दर्जन लोग घायल हो गए जिसमें दो की हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल भेज दिया जाए इस मामले में पुलिस की संवेदनहीनता आ रही है सामने परिजनों का आरोप है कि 1 बच्चे का पता नहीं चल रहा था बार-बार पुलिस जानकारी देने के बाद भी आधी रेस्क्यू करने के बाद बीच मे ही खत्म कर दिया गया वही आज सुबह जब फिर से रेस्क्यू जिसकी चालू किया गया तो एक ही 11 वर्षीय मासूम का शव मिलने से हड़कंप मच गया इस मामले में पुलिस अपना बचाव करते हुए दो भिन्न-भिन्न बयान जारी किए जिसमें सीओ मड़ियाहूं का कहना है जिस मकान में धमाका हुआ है वह लाइसेंसी धारी है जबकि फायर ब्रिगेड के अधिकारी का बयान आया है जिसमें उन्होंने बताया है कि मड़ियाहूं कोतवाली में अस्थाई रूप से कोई लाइसेंस जारी ही नहीं किया गया था जिसकी लीपापोती में लगी रही जिसके कारण रेस्क्यू को आधा अधूरा छोड़ दिया गया,इस घटना में पुलिस व जिला प्रशासन की लापरवाही साफ साफ देखी जा सकती है जिसके बावजूद भी अभी तक कोई कार्यवाही न किया जाना कही न कही जिला प्रशासन की कार्य प्रणाली पर बहुत बड़ा सवालिया निशान है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






