बहराइच 02 नवम्बर। आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में मा. राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली द्वारा 02 अक्टूबर से 14 नवम्बर 2021 तक आयोजित किये जा रहे अखिल भारतीय विधिक जागरूकता एवं साक्षरता कार्यक्रम अन्तर्गत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बहराइच के निर्देशानुसार सोमवार को तहसील महसी सभागार में नवागन्तुक उपजिलाधिकारी राम दास की अध्यक्षता में विधिक जागरूकता एवं साक्षरता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें तहसील बार एसोशिएसन के समस्त अघिवक्तागण को आमंत्रित किया गया था।
कार्यक्रम में मौजूद वादकारियों व आमजन को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बहराइच द्वारा चलाये जा रहे विधिक जागरूकता एवं साक्षरता कार्यक्रम के बारे में जानकारी प्रदान करते हुए अधिवक्ता बन्धुओं से अपेक्षा की गयी कि तहसील आये हुए वादकारियों के वादों में विशेष रूचि लेकर वादों का निस्तारण करायें। यहॉ पर मौजूद लोगों को राजस्व विभाग द्वारा प्रदान की जाने वाली सेवाओं यथा वरासत, खतौनी, आय-जाति-निवास प्रमाण-पत्रों, आपदा के समय प्रदान की जाने वाली सहायता इत्यादि के साथ-साथ सभी प्रकार की पेंशन तथा अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों के बारे में भी जानकारी प्रदान की गयी।
इस अवसर पर कार्यक्रम में प्रभारी तहसीलदार महसी विपुल कुमार सिंह व नायब तहसीलदार, विधिक लिपिक के.सी. मिश्र, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष ऋतुनेश मिश्र, महामंत्री मनोज कुमार त्रिपाठी, सुुुशील श्रीवास्तव, राजवन्त मिश्रा, अरविन्द मिश्र, रामगोपाल उपाध्याय, लालजी पाण्डेय, रामचन्द्र शुक्ल, आर.डी. वाजपेयी, अखिलेश चौधरी, रूद्रप्रकाश त्रिपाठी, सूर्यप्रकाश अवस्थी सहित अन्य सम्बन्धित लोग मौजूद रहे।
यह जानकारी देते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव श्रीमती शिखा यादव ने बताया कि इसके अतिरिक्त अखिल भारतीय विधिक जागरूकता एवं साक्षरता कार्यक्रम अन्तर्गत पीएलवी राघवेन्द्र त्रिपाठी, श्रवण कुमार शुक्ला, ननकऊ विश्वकर्मा, जयशंकर त्रिपाठी, ऊषा आर्या, सोनाली व शान्ती देवी द्वारा जिलें के विभिन्न स्थानों विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर तथा डोर-टू-डोर एक्टिविटी के माध्यम से लोगों को विधिक अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






