बहराइच 02 नवम्बर। जिलाधिकारी डॉ दिनेश चन्द्र द्वारा धनतेरस के शुभ अवसर पर कलेक्ट्रेट सभागार में प्रधानमंत्री आवास योजना(शहरी) के 06 लाभार्थियों को आवासों की चाभी, 05 लाभार्थियों को आवास के प्रथम किस्त का प्रमाण पत्र मिष्ठान के साथ वितरण किया गया।
जिलाधिकारी डा. चन्द्र ने सूफीपुरा की चित्रा सिंह, कानूनगोपुरा उत्तरी के शारदा प्रसाद व मुन्नी देवी, घसियारीपुरा के प्रमोद कुमार व हनुमान प्रसाद एवं कानूनगोपुरा की मीना देवी को आवास की चाभी का वितरण किया। इसके अलावा गुलामअलीपुरा के मुरारी व निर्मला, हमजापुरा के मैनी व तेती एवं इमामगंज के नाजनी आवास की प्रथम किस्त का प्रमाण पत्र का वितरण किया। इस अवसर पर एडीएम मनोज, सीआरओ अवधेश कुमार मिश्रा, प्रशिक्षु पीसीएस अमन देओल, परियोजना निदेशक डूडा संजय सिंह व अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






