रुपईडीहा बहराइच । रुपईडीहा कस्बे के सेंट्रल बैंक चौराहा के निकट स्थित शांति स्टोर के सामने बुधवार की दोपहर लगभग 1 बजे एक नेपाली महिला के बैग से 7 हजार रुपए नगदी , बाइक का ड्राइविंग लाइसेंस व एटीएम कार्ड अज्ञात चोर निकाल कर फरार हो गए। इस संबंध भुक्तभोगी महिला कल्पना आचार्य पत्नी विष्नु शर्मा निवासी कोहलपुर जिला बांके नेपाल ने यहां पत्रकारों को बताया कि अपने साथी बबिता के साथ रुपईडीहा कस्बे में दीपावली त्यौहार का सामान खरीदने के लिए आई थी। उसने कहा कि हम लोग रेलवे स्टेशन रोड स्थित शांति स्टोर के सामने पहुची थी दीपावली त्यौहार को लेकर अधिक भीड़ होने के कारण उच्चकों ने उसके बैग से 7 हजार रुपये नगदी, बाइक का ड्राइविंग लाइसेंस व बैंक का एटीएम कार्ड निकाल लिया। जब हम दोनों दुकान पर जाने लगी तो बैग मे देखा तो पैसा और सामान गायब था। कल्पना आचार्य ने यह भी बताया कि घटना के बाद सेंट्रल बैंक चौराहे पर पहुंच तो देखा कई पुलिस वाले मौजूद हैं। हमने वहां मौजूद रुपईडीहा थाना प्रभारी निरीक्षक को घटना के बारे में बताया तो उन्होंने कहा कि आप लोग अपने घर जाइए जल्द ही घटना का पर्दाफाश किया जाएगा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






