बहराइच 06 नवम्बर। जनपद बाबराबंकी के जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा संयुक्त रूप अवगत कराया गया है कि बाबाबंकी के थाना मोहम्मदपुर खाला अन्तर्गत जनपद सीतापुर बार्डर के सन्निकट चौकी लालपुर करौता क्षेत्र में विगत वर्षों में सुप्रसिद्ध ‘हेमतापुर मेला’ लगता रहा है, जिसमें लाखों की भीड़ होती है तथा जनपद बाबाबंकी के अतिरिक्त जनपद गोण्डा, बहराइच एवं सीतापुर से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का ट्रैक्टर-ट्रालियों द्वारा आवागमन होता रहा है। विगत वर्षों में मेले को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु व्यापक पुलिस प्रबन्ध किये जाते रहे हैं। परन्तु इस वर्ष लालपुर करौता क्षेत्र में बाढ़ आदि के दृष्टिगत मेले का आयोजन नहीं किया जा रहा है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






