जौनपुर।मड़ियाहूं नगर के कजियाना मोहल्ले में स्थित गोविंद वस्त्रालय की दुकान पर बीते 31 अक्टूबर की दोपहर में एक अज्ञात व्यक्ति अपने को एसडीएम सदर बताते हुए गाड़ी संख्या यूपी 32 /3999 से आया और दुकान मालिक से ₹26500 के कपड़े लेकर उसे एक भारतीय स्टेट बैंक शाखा का चेक नं0 824082 दे दिया और कपड़ा लेकर रफूचक्कर हो गया।
घटना के बाद जब चेक का तहकीकत बैंक के माध्यम से किया गया तो यह पता चला कि यह तो फर्जी चेक है। इस घटना को लेकर दुकान मालिक सोनू पुत्र गोविंद के होश हवाश उड़ गए। उसने तत्काल प्रभारी निरीक्षक मडियाहू को शिकायती पत्र देकर उपरोक्त व्यक्ति के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करने व उसकी गिरफ्तारी की मांग किया है तथा अपने रुपए को दिलाने की गुहार लगाया है पुलिस ने तहरीर लेकर आवश्यक कार्रवाई करने में लगी हुई है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






