जफराबाद /जौनपुर
नगर पंचायत के मोहल्ला शेखवाड़ा में शौहर की बेवफाई का मामला सामने आया है। पारिवारिक कलह के चलते बीवी मायके चली गई तो शौहर बिना तलाक दिए दूसरी महिला से निकाह करने बरात लेकर आजमगढ़ पहुंच गया। पता चलने पर बीवी मायके वालों सहित शनिवार की देर शाम न्याय की मांग करते हुए ससुराल पहुंचकर वही धरना पर बैठ गई। रात गुजर गई, लेकिन ससुरालीजन का दिल नहीं पसीजा। रविवार की दोपहर पीड़िता ने थाने पहुंचकर तहरीर दी।
कस्बा के ही मोहल्ला काजी अहमद नूर निवासी जमील अहमद की सबसे छोटी पुत्री यास्मीन की शादी चार वर्ष पूर्व शेखवाड़ा निवासी यासिर के साथ हुई थी। एक वर्ष बाद पारिवारिक कलह के चलते यास्मीन मायके चली गई। आरोप है कि इसके बाद यास्मीन ने कई बार ससुराल जाकर रहने की कोशिश की, लेकिन ससुराल वालों ने शरण नहीं दी। तब यास्मीन ने न्यायालय की शरण ली। इसी बीच शनिवार को यास्मीन को खबर लगी की यासिर दूसरी शादी रचाने के लिए बरात लेकर आजमगढ़ गया है। यास्मीन ने जफराबाद थाने जाकर न्याय की गुहार लगाई। शनिवार की देर शाम यासिर दूसरी बीवी को लेकर घर पहुंचा। यास्मीन न्याय के लिए ससुराल पहुंचकर चौखट पर धरने पर बैठ गई। ससुराल वालों ने मारपीट कर भगाने की कोशिश की। दरवाजा बंद कर लिया। यास्मीन व उसके माता-पिता रात बैठे रहे। रविवार की दोपहर करीब 12 बजे नगर पंचायत अध्यक्ष प्रमोद कुमार बरनवाल के समझाने-बुझाने पर यास्मीन व उसके मायके वाले तहरीर लेकर थाने पर पहुंचे। थानाध्यक्ष ने कहा कि तहरीर के आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






