जौनपुर/ सरायख्वाजा
उक्त थाने के ईश्वरीपुर नेवादा गांव निवासी लालजी यादव (55) का छोटे भाई रामजीत से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। आरोप है की आज सोमवार की सुबह करीब सात बजे लालजी यादव विवादित जमीन को अपनी बताते हुए उसपर मिट्टी डलवा रहा था। जिसकी जानकारी होने पर रामजीत ने विरोध किया। इसी बात को लेकर दोनों भाइयों में कहासुनी के बाद मारपीट हो गई।
वहीं महिलाएं भी आपस में मारपीट करने लगीं। इसी दौरान रामजीत उसके बेटे सत्यम, शिवम और शुभम ने लालजी पर लाठी-डंडे से हमला कर दिया। सिर पर चोट लगने के कारण वह वहीं गिर पड़ा। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कारंजाकला पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेजने की तैयारी में जुटी हैं। वहीं घटना को लेकर गांव में फोर्स तैनात कर दी गई है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






